CG News : बस्तर संगीत पर तैयार डॉक्यूमेंट्री जल्द होगी रिलीज
CG News : छत्तीसगढ़ के बस्तर की संगीत काफी प्रचलित है, और अब इस पर मुंबई की आर्ट रॉक बैंड ने एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की है, मुंबई के आर्ट रॉक बैंड के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में बस्तर के संगीत पर बनी डॉक्यूमेंट्री की प्रस्तुति की गयी है,
रॉक बैंड के द्वारा बस्तर के संगीत की डॉक्यूमेंट्री आदिवासी गीत संगीत के अलावे आदिवासी कलाकारों और उनका लघु साक्षात्कार और बस्तर के मनोरम वातावरण को इस डॉक्यूमेंट्री में काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है,
स्क्रीनिंग के बाद मुंबई आर्ट रॉक बैंड के सिंगर द्वारा बताया गया, कि बस्तर में काम करना कोई आसान काम नहीं है, डॉक्यूमेंट्री तैयार करने के दरमियान हमारे तीन साथी छत्तीसगढ़ से वापस लौट गए थे,
काम में थोड़ी देरी हुई तो बस्तर प्रशासन को भी यह लगा कि हम इस डॉक्यूमेंट्री को पूरा नहीं कर पाएंगे, और यहां से भाग जाएंगे लेकिन हमने कर दिखाया,
इस डॉक्यूमेंट्री की लॉन्चिंग 9 अगस्त को यानी कि आदिवासी दिवस पर की जाएगी, इसे यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा, गीतों में बैंड’ थीम थीम होगा, और साथ ही बस्तर के लोक कलाकार लखेश्वर खुदराम जी की आवाज का इस्तेमाल किया गया है,
इससे पहले भी यहां के पांच गाने यूट्यूब पर जारी किया जा चुके हैं, सभी गाने बस्तर के गीत संगीत और विश्व संगीत को जोड़कर एक नया संग्गेत तैयार किया गया था,
विश्व रिकॉर्ड तोड़कर उज्जैन हुआ गर्वित! महाकाल की सवारी में हुआ कुछ ऐसा
आदिवासी जानते हैं वर्ल्ड म्यूजिक
टीम के सदस्य द्वारा यह बताया गया कि उन्होंने इस काम को चुनौती समझकर नहीं बल्कि एक अवसर मानते हुए संपन्न किया है, आदिवासी कलाकारों के साथ काम करना आश्चर्यजनक रहा,
क्योंकि यहाँ के लोग भले ही रौक कला नहीं जानते हैं, मगर उन्हें वर्ल्ड म्यूजिक की अच्छी समझ है, हमने उनके गीत संगीत से ही सीखा जिसे अब पुनः प्रस्तुत करेगे.
यह भी पढ़े : CG Chunav : ईवीएम मशीन से नहीं बैलेट पेपर से होंगे चुनाव

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..