CG News : कोरबा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग
CG News : कोबरा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 18517 है उसमे आग लगने से तीन एसी कोच की और एक डिब्बा आग के हवाले हो गया, यह घटना विशाखापट्टनम के स्टेशन पर रविवार को हुई है,
गनीमत है कि जब बोगियों में आग लगी तब उन बोगियों में उस वक्त टकोई भी नही था, इसलिए किसी भी प्रकार की अनहोनी की खबर सामने नहीं आई, जब तक ट्रेन की बोगियों में आग लगी थी, उससे पहले ही यात्री ट्रेन से उतर चुके थे,
मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा से शनिवार की शाम 4:10 मिनट पर विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई थी यह ट्रेन रविवार की सुबह विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर करीब 6.10 में पहुंची थी,
उसके बाद करीब 6:30 बजे ट्रेन से दुआ निकलता दिखायी दिया, तभी आसपास के लोगों में शोर मचाने लगे और उसके बाद ही सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे मगर तब तक आग बढ़ चुकी थी,
देखते ही देखते कोच की बोगी नंबर 6-7 और H1 में ऊंची ऊंची आग की लपते उठने लगी,
सौरभ प्रसाद ने बताया जो की क्वालिटी डिवीजन के डीआरएम है, कि हादसे के दौरान कोच पूरी तरह से खाली था ट्रेन मरम्मत के लिए डिपो में जाने वाली थी,
और तभी यह दुर्घटना घटित हुई, करीब 11:10 तक के बाद आज पर काबू पाया गया, स्टेशन में जले हुए कोच को छोड़कर कर, बाकी ट्रेन को डिपो के लिए रवाना कर दिया गया.
यह भी पढ़े : CG NEWS : वेटिंग टिकट कैंसिल लीजिये वरना सफर में होगी दिक्कत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..