CG News : स्वस्थ मंत्री ने अस्पताल के MS के खरीदी की रकम बड़ाई
CG News : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हाल ही में एक घोषणा की, घोषणा में यह है कि शासकीय अस्पतालों के अधीक्षक जल्द ही बिना किसी सरकारी अनुमोदन के 10 लाख रुपए तक के उपकरणों और दवाइयां की खरीदी कर सकेंगे,
वर्तमान की व्यवस्था की बात करें तो अधीक्षक के पास केवल ₹50 हजार तक की खरीदारी का ही अधिकार था, जिसे अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा बढ़ा दिया गया है,
और अब अस्पताल के अधीक्षक 10 लख रुपए तक की खरीदी कर सकते हैं, इससे पहले तक यदि ₹50000 से अधिक की कोई भी खरीदी करनी होती थी, तो अधीक्षक को नये रायपुर की ओर जाना पढता था, मगर अब ऐसा नहीं होगा अब अस्पताल के अधीक्षक को 10 लख रुपए तक की खरीदी का अधिकार दिया गया है,
UPSC का बड़ा एक्शन, पूजा खेडकर की अफसरी छिनी, भविष्य में कभी नहीं बन पाएंगी IAS-IPS
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी दावा किया कि अगले 5 वर्षों तक प्रदेश के MBBS में जितने भी डॉक्टरों की कमी है उनको दूर किया जाएगा, और साथ ही ने नए मेडिकल कॉलेजो की स्थापना होने से भविष्य के आने वाले 10 वर्ष के भीतर विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को भी दूर किया जाएगा,
इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते हुए बजटीय प्रबंधन भी किया गया है, क्योंकि वैदिक काल के समृद्ध देश की चिकित्सी परंपरा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी प्रदेश के डॉक्टरो पर ही है,
मंत्री जी ने यह भी कहा की सरकार डॉक्टर के सम्मान में किसी भी तरह की कमी नहीं आने देगी, समाज के प्रत्येक वर्ग से मेरी यही अपील है कि वह डॉक्टर से जिस तरह के सहयोग की कामना करते हैं, तो ठीक उसी के अनुकूल उनका सम्मान करना भी अवश्यक है.

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..