CG NEWS : 15 साल के बाद फिर शुरू होगी पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रदेश में 15 साल के बाद दोबारा से पांचवी और आठवीं की परीक्षा को बोर्ड परीक्षा के रुप में आयोजित किया जायेगा है, इसके लिए प्रदेश सरकार जल्द मंजूरी देने वाली है,
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 यानी आरटीआई के लागू होने के बाद से बोर्ड की परीक्षाओं को समाप्त कर दिया गया था, इस अधिनियम में यह था आप किसी को पास नहीं कर सकते और ना ही किसी को फेल कर सकते हैं, आठवीं तक के बच्चों को किसी भी कक्षा में नहीं रोकना होता था,
यदि बच्चा कमजोर होता था, तो उन्हें रिमेडियल टीचिंग दी जाती थी, और उसे अच्छी तरीके से समझाया और पद्य जाता था, विशेषज्ञों का मानना है कि इस व्यवस्था से स्कूली शिक्षा में अनुशासित शिक्षा नहीं होने से इसका विपरीत असर सामने आया आ रहा है, कुछ निजी और मॉडल स्कूलों में बच्चों को इसका फायदा होता था, मगर ज्यादातर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस नियम की वजह से नुकसान हो रहा था,
इस लिहाजे से परीक्षा कि व्यवस्था में बदलाव करने के लिए विशेषज्ञ द्वारा लोक शिक्षण संचनालय को सलाह दी गई थी, जिसमें उनके द्वारा अब काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि परीक्षा लेने के बाद पास या फिर फेल करने को लेकर अभी किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है,
टाटा नेक्सन ईवी: अब और किफायती, सिर्फ इतने में
पहले की व्यवस्था
आपको बता दे पहले प्रदेश में पांचवी और आठवीं की परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी, परीक्षा को आयोजित करते थे पांचवी के लिए जिला प्राथमिक बोर्ड और आठवीं के लिए संभागीय पूर्व माध्यमिक बोर्ड परीक्षा हुआ करती थी, ‘
जब पांचवी और आठवीं की परीक्षा संचालित हुआ करती थी तब प्रदेश में संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय हुआ ही नहीं करते थे, मगर अब प्रदेश में संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय है, और इन परीक्षाओं की जिम्मेदारी अब जिम्मेदार अधिकारियों को मिल सकती है.
यह भी पढ़े - Jammu Kashmir News : जम्मू कश्मीर में बड़ा धमाका 4 लोगों की हुई मौत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..