CG IED Blast : एसटीएफ जवान की शहादत को CM ने किया नमन
CG IED Blast : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडीमिरका के जंगल में STF के दो जवानों की शहादत को नमन किया और सहीद जवान के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है,
मुख्यमंत्री विष्णु देव का कहना है कि नक्सलियों के खात्मे के लिए हमारी सरकार द्वारा अभियान चलाए जा रहा हैं, इस कारण नक्सली और भी विचलित है, और नापाक हरकतों को अंजाम दे रहे हैं, हमारे जवानों की शहादत खाली नही जाने देंगे, जब तक नक्सली खत्म नहीं हो जाता है हम लड़ाई जारी रखेगे,
65 साल तक की महिलाओं के लिए 1500 रुपये हर महीने! जानिए कैसे करें आवेदन
CM विष्णु देव ने X पर पोस्ट किया
मुख्यमंत्री विष्णु देव ने, ब्लास्ट में शहीद जवानों की आत्मा को शांति और जो घायल चार जवान है,उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है, बीजापुर जिले की तर्रेम क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया था, जिस कारण एसटीएफ के दो जवान शहीद हो गए, और चार जवान घायल हुए हैं, जिसकी दुखद सूचना प्राप्त हुई, ईश्वर से सहीद जवानों की आत्मा को शांति दे और घायल जवानों को जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं,
पुलिस ने दी शहीदों को सलामी
बीजापुर आईजीडी लास्ट में शहीद हुए जवानों को जगदलपुर पुलिस लाइन में सलामी दी गई, इसके बाद सहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया, सही जवान सत्तेर सिंह, नारायणपुर और आरक्षक भारत लाल सा,हू रायपुर के रहने वाले हैं,
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..