CG News : 101 जुड़वा बच्चों की डिलीवरी करने का बनाया रिकॉर्ड
CG News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल की मदर चाइल्ड यूनिट में पदस्थ डॉक्टर विनीता धुर्वे ने मात्र ढाई साल के अंदर 101 जुड़वा बच्चों की डिलीवरी करवाई है, और एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया, डॉक्टर धुर्वे के द्वारा अब तक 14500 डिलीवरींयां कराई जा चुकी है, डॉक्टर धुर्वे देश की पहली महिला डॉक्टर है उन्हें जुड़वाँ बच्चों की डिलीवरी करने का अनोखा रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है,
2011 से डिलीवरी कारा रही है
मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के कैलाश नगर निवासी फैयाज की पत्नी बुसरा परवीन ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है, खास बात यह है कि डॉक्टर धुर्वे ने सबसे ज्यादा नॉर्मल डिलीवरी करवाई है, जुड़वा 101 बच्चों की डिलीवरी करवाने वाली डॉक्टर का कहना है कि वह 2012 से लगातार मेटरनिटी वार्ड में बच्चों की डिलीवरी करा रही थी लेकिन अभी तक गिनती पर कभी ध्यान नहीं दिया,
महिंद्रा की ये SUV है सबसे ज्यादा डिमांड में! XUV3XO भी फीकी पड़ी इनके आगे!
2 साल में 101 जुड़वाँ बच्चों की डिलीवरी का रिकॉर्ड
डॉक्टर धुर्वे ने बताया कि 2022 में 2024 के बीच जुड़वाँ बच्चों की डिलीवरी शतक का रिकॉर्ड बनाया है, मुझे यह नहीं पता था कि मैं इस मुकाम को हासिल करूंगी,
14500 डिलीवरी करा चुकी
डॉक्टर धुर्वे ने साल 2003 में रायपुर मेडिकल कॉलेज से MBBS किया था, और उसके बाद दुर्ग में ही इंटर्नशिप कर रहे थी, इसके बाद दुर्ग जिले की कई अलग-अलग स्थानों पर क्रय किया है , 2011 से अब तक दुर्ग जिला अस्पताल की मैटरनिटी डिपार्टमेंट में अपनी सेवा दे रही है, और अब तक उन्होंने 14500 डिलीवरींयां सफलता पूर्वक कराई है,
यह भी पढ़े : CG News : दर्द में तड़पती गर्भवती को पुलिसकर्मी ने अस्पताल पहुंचाया

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..