CG News : कैदी अस्पताल के टॉयलेट की खिड़की तोड़कर हुआ फरार
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल का विचाराधीन कैदी अस्पताल से भागने में कामयाब हो गया, जेल में बंद कैदी दिलीप चौहान की तबीयत नासाज होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था,
इसी दौरान उसने पुलिस वालों से कहा कि उससे वॉशरूम जाना है और वह बाथरुम गया और वहां के वेंटिलेटर को तोड़कर वह से फरार हो गया, जेल प्रहरी में इस मामले में पंडरी थाना में शिकायत दर्ज करायी है,
मिली जानकारी के मुताबिक दिलीप चौहान दवाई कंपनी में बतौर कैशियर के रुप में कार्य करता था और लाखों रुपए के गबन के आरोप में देवेंद्र नगर पुलिस ने उसके खिलाफ की दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था,
योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर एडवाइजरी की जारी,हथियारों के प्रदर्शन पर रोक
केंद्रीय जेल प्रहरी ने अपनी शिकायत में बताया कि विचाराधीन बंदी दिलीप चौहान का स्वास्थ्य खराब हुआ था जिसके कारण 3 जुलाई से उसे जिला अस्पताल रायपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और वही पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई थी,
जेल प्रहरी ने बताया कि विचाराधीन बंदी दिलीप चौहान वॉशरूम जाना चाहता था तो उसे वार्ड के अंदर बने वॉशरूम में लेकर गए और वॉशरूम के बाहर उसकी हथकड़ी निकाल दी, जिसके बाद वह अंदर चला गया इसी दौरान उसने बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया,
और खिड़की का कांच तोड़कर रात करीब 12:00 बजे वहां से फरार होने में सफल रहा, पुलिस द्वारा बंदी को ढूंढने के लिए तलास शुरू कर दी गयी है.
यह भी पढ़े : CG News: पुलिस वालों को बर्तन साफ और जूता पॉलिश करने की सजा

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..
1 thought on “CG News : कैदी अस्पताल के टॉयलेट की खिड़की तोड़कर हुआ फरार”
Superb layout and design, but most of all, concise and helpful information. Great job, site admin. Take a look at my website Webemail24 for some cool facts about Construction Industry.