CG News: असली समझ कर नकली सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग में कॉलेज गेट के सामने हेमंत ज्वैलरस में 5 दिन पहले चोरों ने अपना हाथ साफ किया था, पर चोरों को यह नहीं पता था की दुकान में उपलब्ध सारी ज्वेलरी आर्टिफिशियल है ना की ओरिजिनल सोने की बनी हुई है चोरों ने समझा कि यह ओरिजिनल सोने की ज्वेलरी है उसे चुरा लिया
जिसकी शिकायत हेमंत ज्वेलर्स द्वारा की गई, शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, बताया जा रहा है कि पुलिस की जाँच में आसपास के कमरे में चोरों की गाड़ी का नंबर देखा और गाड़ी नंबर के आधार पर आखिरकार तीनों चोर पुलिस की ग्राफ्ट में आ गए, उनके पास से 75000 के गहने भी बरामद किए गए
दरअसल साक्षी विहार कॉलोनी निवासी हेमंत सोनी की आरंग कॉलेज गेट के सामने एक ज्वेलरी की दुकान है 1 जुलाई की रात को वह दुकान में ताला लगाकर घर आए थे तभी रात करीब ढाई बजे के आसपास वहां के आसपास रहने वाले लोगों ने हेमंत सोनी को कॉल कर दुकान में चोरी की बात बताई, दुकान में चांदी की ज्वेलरी समेत गोल्डन पॉलिश आर्टिफिशियल ज्वेलरी गायब मिली
चोरो द्वारा ताला तोड़ा गया
पुलिस के मुताबिक बाइक की सहायता दुकान का सामान चोरी करने के बाद चोर फरार हुये थे, दुकान से कुछ ही दूरी पर बाइक को छोड़कर आये थे सतिर तरीके से दुकान का ताला तोड़ा और तीनो लोग अंदर घुस गए, वहां रखे सारे गहनों की चोरी की
जब पुलिस ने आसपास लगे कैमरा को खंगाला तो चोरो की बाइक कमरे में कैद हो गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने जल्द ही तीनों चोरों को पकड़ लिया, चोरो की पहचान सूर्य आनंद उर्फ ननकू उर्म 21 वर्ष, रवि कोसले उर्फ विरू उम्र 26 वर्ष, प्रीतम उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया,
यह भी पढ़े – CG News: 8 माह की गर्भवती की मौत लगा लापरवाही का आरोप
