CG Crime: दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में किया सामूहिक दुष्कर्म
CG Crime: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है, सामूहिक दुष्कर्म 1 जुलाई को उदयपुर थाना क्षेत्र के जंगल में हुआ था, जंगल में चार लोगों ने मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, घटना के बाद से ही चारों आरोपी फरार है पुलिस द्वारा और आरोपियों की तलाश की जा रही है
मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपने निजी काम से लखनपुरी गई थी वहीं पर उसकी मुलाकात एक परिचित युवक से हुई पूर्व में उस युवक को जानने के कारण उदयपुर साथ जाने के लिए महिला तैयार हो गई, महिला को मोटरसाइकिल में बैठाकर युवक उससे जंगल की ओर लेकर गया, यहां पहले से ही उसके तीन दोस्त मौजूद थे महिला को अकेले देख चारों अपनी इंसानियत भूल गए और महिला के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया विरोध करने पर उन दरिंदों महिला को डराया धमकाया और जंगल में ही महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया
घटना के बाद चारों युवक वह से भाग गये, महिला ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई, परिचित युवक के द्वारा ही अपने दोस्तों को यह जानकारी दी गई थी कि वह महिला को लेकर आ रहा है, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लोने बताया की अपराध पंजीकृत किया गया है उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस जाँच में जुटी है.
यह भी पढ़े – बिलासपुर: नकारात्मक संगति से दूर सकारात्मक वातावरण देंगे
