CG Fraud: बेटा अस्पताल में भर्ती है तुरंत पैसे भेजो …
CG Fraud: मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई का बताया जा रहा है जहां पर एक युवक को कॉल करके, जब कहा गया कि मैं इंस्पेक्टर बोल रहा हूं आपके बेटे का सड़क पर एक्सीडेंट हो गया है जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है अस्पताल में फॉरेन ₹20000 जमा करना है मैं आपको अस्पताल का व्हाट्सएप नंबर भेज रहा हूं उसमें जल्द से जल्द रकम इंतजाम करवा कर भेजिए, पिता भड़भड़ाहट में कुछ सोच समझे बगैर 11000 रुपए उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया, हालांकि बाद मेंउन्हें ठगी का एहसास हो गया
भिलाई इस्पात संयंत्र के एनफोर्समेंट डिपार्मेंट के एरिया इंस्पेक्टर लल्लन सिंह ठगी का शिकार हो गए, मंगलवार को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, लल्लन सिंह द्वारा फोन उठाया गया तो सामने वाले ने कहा कि मैं इंस्पेक्टर बोल रहा हूं आपका बेटा कोई जुर्म करके भाग रहा था, और इस दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया हम लोग उसे अस्पताल ले आए हैं और अब अस्पताल में फौरन ₹20000 जमा करना है
ठगों द्वारा घबरा कर बात की गई
फोन करने वाला ऐसे बात कर रहा था जैसे वह बहुत घबराया हुआ है उसकी घबराहट सुनकर लल्लन सिंह को उसकी बात सच लगने लगी और कुछ भी क्रॉस चेक किए बगैर उन्होंने फोन करने वाले से बस इतना कहा कि अभी तो सिर्फ 11000 रुपए हैं इस पर उसने कहा गया की और जो भी है वही भेज दो उसने अस्पताल का फोन नंबर दिया और लल्लन सिंह द्वारा उस नंबर पर 11000 रुपए भेज दिए गए, पैसे भेजने के बाद उन्होंने अपने घर फोन किया इत्तेफाक से फोन उस्सी बच्चे ने उठाया जिसका एक्सीडेंट बातकर ठगों ने पैसे अयेठे थे, जैसे ही पिता ने बच्चों से बात की तो यह सुनिश्चित हो गया कि बच्चों को कुछ नहीं हुआ है, और अपनी ठगी का अंदेशा भी हो गया उन्होंने फौरन भिलाई भट्टी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, प्राथमिक जाँच में पता चल रहा है कि फ़ोन पाकिस्तान से आया था
यह भी पढ़े – CG Weather: राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से बारिश