CG News: गोबर गैस टंकी में मिला शव दुर्घटना या साजिश
CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा में एक नाबालिक किशोरी का शव गोबर गैस की टंकी से बरामद हुआ शव के बरामद होने के बाद से आसपास के इलाके में हड़प्पा की स्थिति निर्मित हो गई, किशोरी दोपहर से नहीं मिल रही थी उस दौरान परिजनों आसपास के एरिया किशोरी को ढूंढ रहे थे तभी एक व्यक्ति ने घर के पीछे स्थित गोबर गैस की टंकी की ओर देखा, देखने पर वहां एक चप्पल पड़ी हुई थी दुर्घटना की आशंका होते हुए पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि किशोरी का शव गोबर गैस की टंकी में था, पुलिस ने शव को टंकी से बाहर निकाल कर उसे पीएम के लिए भेज दिया, वही या कोई दुर्घटना है यह किसी की सोची समझी साजिश इसकी जांच करने के लिए पुलिस जुट गई है
जांजगीर चंपा के अकलतरा थाना क्षेत्र के बरगवां का यह मामला है जहां पर घर के पीछे स्थित गोबर गैस की टंकी में एक 17 वर्षीय किशोरी का शव मिला है परिजनों का यह कहना था कि दोपहर से ही किशोरी घर में नहीं मिल रही थी तभी हम आसपास अपनी बिटिया को ढूंढने के लिए गये पर वह आसपास नहीं मिली तभी एक व्यक्ति ने गोबर गैस की टंकी के पास एक चप्पल देखी इस दौरान वहां के लोगों को यह आशंका हुई कि युवती टंकी के अंदर हो सकती है तभी आस पास के लोगो के द्वारा अकलतरा थाने में सूचना दी गई सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोबर गैस की टंकी को खाली करवाया और किशोरी के शव को बाहर निकाला गया अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है,
यह भी पढ़े – CG News: विकास कार्यों को गति देने के लिए IAS को बनाया प्रभारी सचिव
