CG News: नक्सलियों ने पुलिसकर्मी के भाई की हत्या की
CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों द्वारा पुलिसकर्मी के भाई की हत्या कर दी गई पुलिस अधिकारी द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई, अधिकारियों ने बताया कि सन्नू उसेंडी का शव रविवार रात नारायणपुर जिले के ओरछा गांव में बटुमपारा चौक पर बरामद किया गया
उन्होंने बताया कि वह सन्नू उसेंडी राज्य पुलिस की इकाई बस्तर फाइटर के एक सिपाही का भाई था अधिकारियों का यह कहना था कि सन्नू उसेंडी जिले के कोहकामेटा इलाके का निवासी सन्नू उसेंडी नारायणपुर शहरमें रह रहा था उसकी एक चाय की दुकान भी थी
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नारायणपुर जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर कोहकामेटा के नजदीक, कुतुल गांव के एक स्थानीय बाजार से नक्सलियों द्वारा युवक को अगवा कर लिया गया था नक्सलियों को यह संदेश था कि उसेंडी पुलिस का मुखबिर है जिसके चलते उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया और बाद में सबको कुतुल से लगभग 20 किलोमीटर दूर ओरछा के इलाके में फेंक दिया,
जैसे ही पुलिस को शव की जानकारी मिली तो पुलिस घटनास्थल में अपने दल के साथ पहुंची, और शवको बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस द्वारा हमलावरों का पता लगाने के लिए पूरे इलाके की तलाशी अभियान शुरू कर दिया है
यह भी पढ़े – CG News: मामा भांजा मिलकर देते थे नौकरी का झांसा और करते थे ठगी