CG News: रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे भाई बहन रास्ते में अचानक हुआ धमाका
CG News: छत्तीसगढ़ में फिर एक बार नक्सलियों का लगाया बम ब्लास्ट हुआ है नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से 39 वर्षी एक व्यक्ति और साथ में ही उसकी छोटी बहन घायल हो गई, पुलिस ने यह जानकारी दी कि जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में गुफा और ताड़ेलवाया वाले गांव के मध्य, प्रेशर बम की चपेट में आने से दो भाई बहनों को काफी चोट आई है
लड़के का नाम जुरु और लड़की का नाम सुनीता है दोनों ही अपने एक रिश्तेदार की मृत्यु में गए थे और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, इन सब के बाद जब वह देर रात वहां से लौट रहे थे तब उनका पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में पड़ गया, जिससे वहां पर विस्फोट हो गया और दोनों ही लोग घायल हो गए
पुलिस के अधिकारियों ने यह बताया कि जब पुलिस को घटना की जानकारी लगी तब तक दोनों लोगों को ग्रामीणों द्वारा बारसूर अस्पताल भेजा गया बाद में दोनों को बेहतर इलाज के लिए दंतेवाड़ा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाको में में पुलिस और जवान को नुकसान पहुचाने के लिए नक्सलियों द्वारा अक्सर जंगली इलाको में बारूदी सुरंग और प्रेसर बुम्ब लगा देते है जिससे ग्रामीणों और मवेशियों को भी काफी नुकसान पहुचता है
