रायपुर न्यूज़: ब्रांडेड के नाम में बेच रहे थे डुप्लीकेट मछली का खाना
रायपुर न्यूज़: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा जिसके अंदर भारी मात्रा में डुप्लीकेट समान मिला, जिसे एक ब्रांडेड कंपनी का लेवल लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था यह मछली के खाने वाला खाना था, जिसमें ब्रांडेड कंपनी के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था और डुप्लीकेट मछली का खाना ग्राहकों तक पहुंचा जा रहा था
जिस ट्रक को पुलिस ने पकड़ा उसके ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद, रायपुर पुलिस ने बताए हुए पते में जाकर गोदाम को चेक किया और वहां देखा कि काफी मात्रा में डुप्लीकेट सामान रखा हुआ है और आरोपियों के द्वारा बड़ी कंपनी के लेवल इस्तेमाल किया जा रहा है, ब्रांडेड कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर मछलियो का खाना बेंचा जा रहा था,
खमतराई थाने में एसके आयल कंपनी के मालिक के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी एसके आयल कंपनी में महुआ तेल और खली का काम होता है जो की मछली के खाने में उपयोग में आता है 6 महीने पहले खरिद्दर के द्वारा कंपनी मालिक को यह बताया गया की कंपनी का माल मार्केट में सस्ते दाम पर मिल रहा है, इसके बाद मलिक ने जांच टीम बनाई, इस बीच ही पुलिस के द्वारा एक ट्रक जप्त किया उसके अंदर एसके आयल कंपनी के ब्रांड के नाम से काफी सारा सामान भरा हुआ था, पुलिस ने पूछताछ की तो ड्राइवर ने खमतराई स्थित गोदाम के बारे में जानकारी दी जहां, जाकर यह देखने को मिला की भारी संख्या में डुप्लीकेट समान है जिस पर एसके आयल कंपनी का लेबल लगा हुआ है
नकली होलोग्राम तक का इस्तेमाल किया
आरोपियों ने डुप्लीकेट सामान को ओरिजिनल सामान खाने के लिए कंपनी के नाम का उपयोग तो कर ही, उसके साथ ही वह अपने समान में कंपनी के होलोग्राम का भी इस्तेमाल करते थे आरोपियों के दौरान कंपनी से ₹5 काम में इन सामानों को बाजारों में बेचा जाता था, सामान कहां बनता था इन सभी चीजों की जांच की जा रही है
