भिलाई : भिलाई में 19 वर्षीय किशोरी ने घर में फांसी लगा की आत्महत्या
भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 19 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार किशोरी का नाम आरती राय (19) है. जो अपने पिता और भाई के साथ भिलाई कैंप 1 पर रहती थी.
घटना के वक्त पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे और भाई अपने काम पर गया था. शाम को जब उसकी सहेली उससे मिलने घर पहुंची तो उसने घर का दरवाजा खटखटाया और अंजली को आवाज़ लगाई काफी देर तक चिल्लाने के बाद जब कोई नहीं आया. तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो अंजली की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी. जिसे देख वो घबरा गई और पड़ोसियों को खबर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली नगर पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया है, आत्महत्या के पीछे का कारण क्या था यह अभी सामने नहीं आया है. पुलिस इस मामले की सच्चाई जानने तहकीकात में जुट गई है.