CG NEWS: किसान से रिश्वत लेती महिला पटवारी कैमरे में कैद हुआ मामला
CG NEWS: पटवारी के घूस लेने की यह कोई नही घटना नही है कुछ कुछ समय में राजस्व विभाग में एसी घटनाये होती रहती है जिसको जैसा मौका मिलता है वह उतनी ही बड़ी रिश्वत की मांग करता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे महिला पटवारी के द्वारा किसान से रिश्वत लिया गया था
जिसका विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जानकारी मिलते ही SDM ने पटवारी के खिलाफ जाँच के आदेश जारी किए है
मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ग्राम कोतरलिया का है जानकारी के मुताबिक विडियो में पटवारी सुलोचना साहू देखाई दती है और दूसरा जो आदमी है वह किसान बलिराम पटेल है
दोनों के बिच बातचीत होती है और किसान की भूमि से संबंधित कोई कम की बात होती है पटवारी की द्वारा पहले ही खर्जे की बात की जाती है, और आखिर में दोनों लोगो के बिच में पैसे को लेकर बातचीत होने लगती है,
इससे पहले भी किसान ने कुछ रूपए दे रखे थे जो की पटवारी के द्वारा कम बताये जा रहे थे और आंगे के काम के लिए और पैसो की मांग करती है इस विडियो के सामने आने के बाद से पटवारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी
SDM रायगढ़ प्रवीण तिवारी का मामले सख्त रुप देखने को मिला पटवारी पर कार्यवाही के आदेश दिए,और मामले की भी जाँच के आदेश जारी किए , जानकारी के मुताबिम हल्का पटवारी को लाइन अटैच किया गया है .
यह भी पड़े- Latest Update : सरकारी बाबू यदि लेट आए तो हाफ डे माना जाएगा, सरकारी कर्मचारियों का नया नियम
