Elon Musk: एलोन मस्क का कहना है की AI से EVM हैक हो सकता है
Elon Musk : लगातार EVM पर सवाल उठते रहे है जबकी भारर्ती निर्वाचन आयोग द्वारा एक बार खुल्ला चैलेंग भी रखा गया था की ये मसीन रखी हुई है, इसको जिन भी लोग द्वारा यह कह अज रहा है की यह हैक हो सकती है वह इससे हैक करके दिखाए जैसे भी, जहा से लोग बुलाने है बुला ले मगर EVM को हैक करके दिखाए,
हलाकि की उस समय किसी ने भी इस चलेंग को स्वीकार नहीं किया था, मगर उसके बाद भी जब-जब चुनाव हुए है EVM के हैक होने की बात कहि गई है और अब इन सब के बाद दुनिया के जाने मने बिजनेसमैन एलन मास्क का यह कहना है की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM को AI और इंसानों द्वारा हैक किया जा सकता है
यही कारण है की की एलन मुश्क द्वारा यह कहा गया की अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में EVM का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए हलाकि की चुनाव में इससे खातरा कम है, यह सारी बाते Elon मस्क के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर कही गयी है
राहुल गाँधी ने रीपोस्ट किया
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने एलोन मस्क की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा- भारत में EVM ब्लैक बॉक्स की तरह है। किसी को भी इसकी जांच की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं। जब संस्थानों में जवाबदेही की कमी हो जाती है तो लोकतंत्र एक दिखावा मात्र रह जाता है,
