Hair Fall : बालों में ये चार चीजें लगाने से कंट्रोल होगा हेयर लॉस
Hair Fall : आज के समय मे कई लोगो की समस्या बन गया है, बालो का झड़ना। महिलाए हो या पुरुष कमजोर बालों से हर कोई परेशान रहता है। बालों के कमजोर होकर टूटने की वजह है केमिकल वाले प्रोडक्ट्स।
बालों की मजबूती के लिए जरूरी है कि नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाए। खासतौर पर बालो की जड़ों को अगर अच्छा पोषण दिया जाए तो जल्दी ही बाल मजबूत बन जाते है। बालो को मजबूती देने के लिए हेयर ऑयल को बालो मे देर तक अप्लाई न करे इसकी जगह ये 4 चीजे लगाए आप पायेंगे की कुछ ही दिनो मे हेयर फॉल कंट्रोल हो जाएगा:
1. बालो के कमजोर और रुखे होकर टूटने से परेशान है, तो ग्रीन टी से बालो को धोए। इसमे पाए जाने वाले कैटेचिन बालो को झडने से रोकता है जिसे बाल मजबूत और सिल्की होते है। यह बालों के हेयर फॉलिकल्स को खोलने का काम करते हैं।
2. बालों को मजबूत बनाना हो तो पार्लर से प्रोटीन केराटिन करने की वजह है एग मास्क लगाए। जब आप एग को बालों की जड़ों पर लगाते हैं तो जरूरी पोषण को बालों की जड़ों तक पहुंचाने में मदद करता है जिससे बाल मजबूत होते हैं।
3. बालों की जड़ों में एलोवेरा जेल की मसाज भी फायदेमंद होती है। यह बालों को नेचुरली मॉइश्वराइज साथ ही हाइड्रेट और कंडीशनरिंग भी करता है। जिसे बाल रूखे और बेजान नही होते टूटते कम है।
4. शैंपू करने के मात्र एक से दो घंटे पहले ऑयल लगाए और उंगिलियो की पोर के मदद से मसाज करे। इसे ब्लड सर्कुलेशन बढता है और तेल आसानी से अब्जार्ब हो जाता है। जिसे बालो को जरूरी पोषण मिलता है और उनका झड़ना बंद हो जाता है।
इसे भी पढ़ें : Teenagers Mental Health : किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य का कैसे रखें ख्याल ?
