Bangalore Bomb Blast : बेंगलुरु कैफे में हुआ बम ब्लास्ट, 10 लोग हुए घायल, जाने पूरी ख़बर
Bangalore Bomb Blast : बेंगलुरु के मशहूर कैफे रामेशवरम में शुक्रवार को बम ब्लास्ट में 10 लोग घायल हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में ब्लास्ट के पहले एक अज्ञात व्यक्ति को बैग रखते हुए देखा जा रहा है। वह व्यक्ति सर पर टोपी गए है चश्मा पहने हुए है और मास्क से चेहरा ढका हुआ है । सीसीटीवी कैमरे में वह व्यक्ति इडली की प्लेट बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के अनुसार यह आईईडी ब्लास्ट हो सकता है। उन्होंने कहा पुलिस जांच कर रही है।
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। जांच के लिए 7-8 टीमें बनाई गई हैं। इस मामले को बिजनेस प्रतिस्पर्धा के एंगल से भी देखा जा रहा है। डीपीटी cm शिवकुमार के अनुसार यह कम तीव्रता वाला ब्लास्ट था इस बीच, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विजयेन्द्र येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है।
घटना के समय उपस्थित लोगों के अनुसार..
- जैसा कि नजदीक के एक निजी कंपनी में काम करने वाले अमृत ने बताया की मैं ऑर्डर देने के बाद कैफे के बाहर इंतजार कर रहा था और उसी बीच धमाका हो गया… हमने देखा कि चार लोग घायल हो गये। कुछ ही देर में एंबुलेंस और दमकल गाड़ी पहुंच गई। पुलिस के दल आ गए। वे लोगों को बचाने लगे।
- मैं अपनी बारी के इंतजार में कैफे के बाहर खड़ा था, तभी हमने एक तेज आवाज… सुनी। हम डर गए, लेकिन हमें पता नहीं चला कि दरसअल हुआ क्या। उस समय वहां करीब 35-40 लोग थे। वे सभी बाहर भागने लगे और चारों तरफ अफरा- तफरी मच गई। वे कहने लगे कि सिलेंडर धमाका हुआ है। लेकिन हमें पता नहीं कि दरअसल हुआ क्या है।
इस घटना को लेकर पहले सिलेंडर फटने की आशंका जताई जा रही थी। बाद मे अग्निशामक ने इस आशंका को खारिज कर दिया। राज्य अग्निशामक एवं आपात सेवा विभाग के निर्देशक TN शिव शंकर के अनुसार रसोई में रखे गए दूसरे सिलेंडर का भी निरीक्षण किया गया उसमें कोई रिसाव नहीं हुआ। आम तौर पर है इस कैफे में आसपास के कार्यालयों से बड़ी संख्या में कर्मी भोजनावकाश के दौरान पहुंचते हैं।