Indrani Mukhrjee: बरीड ट्रुथ नाम से बनी एक वृत्त चित्र (Documentary) श्रृंखला है। जिसमें 25 वर्षीय शीना बोरा की लापता होने या यूँ कहें कि मिस्ट्री मर्डर की कहानी बताई गई है। ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी बरीड ट्रुथ’ (Buried Truth) वृत्तचित्र का प्रीमियर 23 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर दिखाई जानी है। बता दें कि लोक अभियोजक सीजे नंदोडे के जरिए दायर अर्जी में सीबीआई ने अदालत से कहा कि नेटफ्लिक्स (Netflix) द्वारा वृत्तचित्र में मामले से जुड़ें व्यक्तियों और आरोपी व्यक्तियों को दिखाने पर रोक लगाई जाने के निर्देश दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इसका प्रसारण नहीं किया जाए जब तक सुनवाई पूरी नहीं हों।
क्या है इंद्राणी मुखर्जी और शीना बोरा से जुड़ें मामले?
जब इंद्रणी मुखर्जी (Indrani Mukhrjee) को मुंबई पुलिस हिरासत में लेती है और उन पर 3 साल पहले अपनी ही बहन के कत्ल करने का इल्जाम लगाता है। वहीं जब केस की जांच होती है, तब पता चलता है की शीना बोरा (Sheena Bora) इंद्राणी मुखर्जी की बहन नहीं बेटी थी। जो इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल से प्रेम करती थी और शादी भी करना चाहती थी। वहीं इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukhrjee) की पीटर मुखर्जी से तीसरी शादी थी और पीटर मुखर्जी भी अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर इंद्राणी से दूसरी शादी की। इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के एक दूसरे से शादी से पहले उनके बच्चे थे (पहली शादी से)।
कैसे हुई शीना बोरा की मौत
खबरों के अनुसार 25 साल की शीना बोरा को उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukhrjee) , पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय, पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर अप्रैल 2012 में मौत के घाट उतार दिया था। वहीं जला हुआ शव रायगढ़ जिले के पास के एक जंगल में मिला। आस-पास के गांव के लोगों को पता लगा तो उसने पुलिस को यह सूचना दी । गिरफ्तारी के बाद उसके पूर्व ड्राइवर ने इस बात को कबुला था की शीना बोरा को मारा गया था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इतनी रहस्यमई मर्डर को जब वृत्त चित्र के प्रारूप (फॉर्मेट) में दिखाया जा रहा है, तो इस मिस्ट्री मर्डर की हिस्ट्री और भी बेहतर तरीके से जानने और समझने को मिलेगी। आपको बता दें कि यह वृत्तचित्र इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukhrjee) द्वारा लिखी गई किताब अनब्रोकन (UNBROKEN) पर आधारित होगी
