Rituraj Singh passed away: फेमस सीरियल अनुपमा जो तकरीबन देश के हर कोने में देखा जाता है। इस सीरियल से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। अनुपमा सीरियल के मुख्य किरदार की भूमिका निभाने वाले एक्टर ऋतुराज सिंह की दिल का दौरा पड़ने से 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) टेलीविजन की दुनिया के जाने माने चेहरे थे। 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण सोमवार को उनकी मौत हो गई।
ऋतुराज सिंह काफी वक्त से Pancreatic Illness जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। ऋतुराज सिंह को अनुपमा सीरियल से काफी फेम और पहचान मिली थी। अनुपमा टीवी सीरियल में वो यशपाल का किरदार निभा रहे थे। इनके निधन की जानकारी अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने ट्विटर (X) पर ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि “मैं यह जानकर बहुत दुखी हूं कि ऋतुराज अब हमारे बीच नहीं हैं उन्होंने आगे लिखा कि हम एक ही बिल्डिंग में रहा करते थे।वो मेरी पहली फिल्म में फिल्म प्रोड्यूसर थे।मैने एक अच्छे दोस्त और एक महान एक्टर को को दिया है।
Times of India से बातचीत में उनके एक करीबी दोस्त अमित बहल ने बताया कि “ऋतुराज सिंह गंभीर बीमारी pancreatic illness का इलाज काफी दिनों से करा रहे थे।Pancreatic डिजीज का इंपैक्ट पूरे पैंक्रियाज पर होता है। पैंक्रियाज एक संवेदी अंग होता है जो स्टोमच(आमाशय) के पीछे होता है। ऐसी बीमारी में Pancreatic Cancer (कैंसर) होने का भी खतरा होता है।जो पूरे विश्व में एक जानलेवा बीमारी है।
ऋतुराज सिंह ने बहुत सारी फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया था। इन्होंने “Bandish Bandits” Made in Heaven” जैसी वेब सीरीज और “Yariyan2, Badrinath ki Dulhania और Satyamev Jayate 2 जैसी बड़ी फिल्म में भी काम किया था।
