Swami Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्यलगातार अपने बयानों के कारण चर्चा मे छाएँ हुए थे। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया है और 22 फरवरी को वह नई पार्टी की घोषणा करेंगे। साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने नई पार्टी के गठन का एलान कर दिया है। 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। स्वामी की पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (Rashtriya Shoshit Samaj Party) होगा। सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने पार्टी का झंडा लॉन्च कर दिया है। जो कि नीले, लाल और हरे रंग को मिलाकर बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के रहने वाले साहेब सिंह धनगर ने 2013 में यह बनाई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , 22 फरवरी के दिन स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे, वह लोकसभा 2024 का चुनाव अपनी नई पार्टी से लड़ेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव से लंबे समय से नाराज चल रहे थे, उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा देते हुए कहा कि मैने सपा के जनाधार को बढ़ाया, सपा के नेताओं ने ही मेरे बयान को निजी बताकर किनारा कर लिया, जबकि मैं सपा का राष्ट्रीय महासचिव हूं, लेकिन इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोई कार्यवाही नहीं की।
सपा के महासचिव पद से इस्तीफ़ा देकर उन्होंने अखिलेश यादव की परेशानी बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव से पहले एक तरफ सपा नेताओं को जोड़ने का प्रयास कर रही है, तो वहीं बड़े जनाधार वाले नेता उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं।