MSP: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को 58,444 करोड़ रुपये के बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2024-25 के इस बजट में कृषि क्षेत्र पर ख़ासतौर पर ज़ोर देते हुए उन्होंने गाय और भैंस के दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का ऐलान किया। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश दूध पर MSPलागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य बन गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
राज्य का वित्त विभाग स्वयं मुख्यमंत्री सुक्खू के पास ही है। उन्होंने अपना दूसरा बजट पेश करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने गाय के दूध पर MSP 38 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध पर MSP 38 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। उन्होंने सभी दुग्ध सहकारी समितियों की देनदारियों को भी माफ करने का और साथ ही दूध खरीद तथा प्रसंस्करण अवसंरचना को मज़बूती प्रदान करने के लिए 150 करोड़ रुपये भी खर्च करने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी प्राकृतिक खेती योजना की भी घोषणा की है, जिसके तहत राज्य के 36,000 किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। सुक्खू ने आगे कहा कि सेब की पैकेजिंग के लिए मानक कार्टन पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही बागवानी पर्यटन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।