CG News: विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने 2026 के कैलेण्डर एवं डायरी का किया अनावरण
CG News: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शंकर नगर स्थित “स्पीकर हाऊस” में छत्तीसगढ़ विधानसभा वर्ष 2026 का कैलेण्डर और डायरी (दैनंदिनी) का विमोचन किया, इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, मंत्री खुशवंत साहेब, पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा और मोतीलाल साहू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
दो वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के दो वर्ष कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकम डॉ. रमन सिंह अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्षीय कार्यकाल के दो वर्ष महत्वपूर्ण कार्य एवं उपलब्धियां का भी विमोचन किया गया.
कैलेण्डर एवं डायरी में विशेष सामग्री
नए स्वरूप में प्रस्तुत कैलेण्डर एवं डायरी में शामिल हैं,
• भारतीय संविधान की चित्रगाथा
• छत्तीसगढ़ विधानसभा के “रजत जयंती वर्ष” पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का आगमन
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवीन विधान सभा भवन का लोकार्पण
• नवीन परिसर में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
• विधायकों और पत्रकारों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम
• अन्य विशिष्ट अवसरों के छायाचित्र.
संसदीय यात्रा पर वृत्तचित्र विमोचन
इस अवसर पर 25 वर्षों की छत्तीसगढ़ विधानसभा की संसदीय यात्रा पर आधारित वृत्तचित्र का भी विमोचन किया गया, इस वृत्तचित्र का निर्माण और निर्देशन कीर्ति सिसोदिया द्वारा किया गया है.
अध्यक्ष की संकल्पना और महत्व
डॉ. रमन सिंह ने अपनी संकल्पना के अनुरूप कैलेण्डर और डायरी को ऐतिहासिक और शैक्षणिक दृष्टि से समृद्ध बनाया है, इसमें न केवल महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक घटनाओं का समावेश है, बल्कि यह विधान सभा की गतिविधियों और उपलब्धियों का साक्ष्यात्मक दस्तावेज भी बनकर उभरा है.




