CG News : रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था में चूक ,जेल के अन्दर कैदियों का जिम करते वीडियो वायरल
CG News : राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जेल के भीतर से कैदियों का जिम करते और सेल्फी लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सहायक जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वायरल वीडियो में
दो दिन पहले, जेल के अंदर बंद कैदियों का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। वायरल वीडियो में एनडीपीएस एक्ट का आरोपी मोहम्मद रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ अपनी बैरक के भीतर जिम करते और साथियों के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहा था। यह वीडियो 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच का बताया जा रहा है, जिसने जेल के भीतर मोबाइल फोन और इंटरनेट के खुले इस्तेमाल की पोल खोल दी है।
‘राजा बैझड़’ का दबदबा और आपराधिक रिकॉर्ड
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ पिछले तीन महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। उसे 11 जुलाई 2025 को टिकरापारा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। रशीद अली का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जिसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट, धमकी और नशा तस्करी जैसे 10 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।बताया जा रहा है कि रशीद अली ने जेल के अंदर से वीडियो कॉल करने के बाद खुद का जिम करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कराया, ताकि यह दिखा सके कि जेल की चारदीवारी के भीतर भी उसका दबदबा कायम है।
जेल कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका
इस मामले की जांच में जेल कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका भी सामने आई है। सूत्रों का दावा है कि रशीद अली जेल के अंदर से वसूली और नशे का नेटवर्क चला रहा था, जिसमें कुछ कर्मचारी उसकी मदद कर रहे थे, जिससे उसे मोबाइल फोन जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो जाती थीं। इस घटना ने जेल की सुरक्षा और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सहायक जेल अधीक्षक पर गिरी गाज
वायरल वीडियो के बाद जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं मुख्यालय ने सहायक जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में कहा गया है कि उन्हें 19 जुलाई 2025 को अपर अष्टकोण अधिकारी का दायित्व दिया गया था, लेकिन उन्होंने कार्य में प्रथम दृष्टया लापरवाही और कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरती।
राजनीतिक विवाद और पुरानी घटनाएं
इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जेल प्रशासन की नाकामी बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद प्रबंधन पर दबाव बढ़ा और यह कार्रवाई की गई।गौरतलब है कि रायपुर सेंट्रल जेल पहले भी विवादों में रही है। इससे पहले झारखंड के गैंगस्टर अमन साव का जेल के अंदर से फोटोशूट वायरल हुआ था, जिसके बाद भी सुरक्षा में बड़ी चूक के आरोप लगे थे।




