CG News : कार से प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार
CG News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। वाड्रफनगर पुलिस ने यूपी की ओर से आ रही एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के बनारस की ओर से आ रही एक लग्जरी इनोवा कार क्रमांक UP 70 ED 7121 में प्रतिबंधित कफ सिरप का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी की और संदिग्ध कार को रोककर उसकी तलाशी ली। जांच के दौरान, पुलिस ने कार से 5 कार्टूनों में रखी कुल 495 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप (मात्रा 49.5 लीटर) बरामद की। इसके साथ ही, आरोपियों के पास से 73,755 रुपए नकद कैश भी जब्त किया गया।
कोंडागांव में आदिवासी युवक की पीड़ा, प्रशासन की उदासीनता का किया खुलासा
पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान नागेश्वर यादव, अतुल यादव, और सुशीत उर्फ पिंटू यादव के रूप में हुई है। ये सभी सरगुजा जिले के निवासी हैं।तीनों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि जिले में अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।



