CG News : महिला पर चढ़ा ट्रक, हादसे से नाराज ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर किया जाम
CG News : दुर्ग जिले के चंदखुरी गांव में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, शनिवार की शाम एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद क्रोध में आए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर स्टेट हाईवे जाम कर दिया.
मौके पर इक्कठा हुए लोग
घटना को देखते हुए, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और देर रात तक प्रदर्शन किया, इस दर्दनाक हादसे को देखते हुए मृतका के परिजनों नें मुआवजे की मांग की है.
जानिए कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, मृतका चंदखुरी स्थित एक राइस मिल में कार्यरत थी,शनिवार की शाम करीब 6 बजे वह राइस मिल परिसर से बाहर कचरा फेंकने निकली इस दौरान धान से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से महिला की मौके पर ही अपनी जान गवां दी.
ट्रक चालक हुआ फरार
महिला की मौत के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, हादसे को देखकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गए और उन्होंने मृतका का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राइस मिल के बाहर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से ऐसी सदैव ही दुर्घटनाएं बनी रहतीं हैं.
ग्रामीणों नें की गिरफ्तारी की मांग
हालाँकि मामले पर प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, लेकिन उन्होंने मृतका के परिजनों के लिए उचित मुआवजे और दोषी ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही,पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को समझाया.
प्रशासन ने दिया जांच के लिए आश्वासन
पुलिस की समझाइस के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया, फिलहाल, मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जानकारी के मुताबिक,पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें : CG News: बीजापुर में आईईडी विस्फोट, कोबरा बटालियन का जवान घायल, सर्च ऑपरेशन शुरू
