CG News : बालकनी से छलांग लगा के ट्रेनी डॉक्टर ने की ख़ुदकुशी
CG News : ग्रेटर नोएडा में सोमवार को 29 साल के ट्रेनी डॉक्टर नें आत्महत्या कर लिया, जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने 21 वीं मंजिल से छलांग लगायी जमीन में गिरते ही सिर फटने की वजह से तुरंत मौत हो गयी.
जानिए कहाँ का है मामला
डॉक्टर शिवा शर्मा मूलरूप से मथुरा का निवाशी था, जानकारी के अनुसार वहां पिता राकेश शर्मा का बिजनेस है, ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में शिवा की बहन रहती हैं, शिवा रविवार को अपने मम्मी-पापा के साथ आया था.
क्या है मौत की वजह
सोमवार की दोपहर शिवा अचानक फ्लैट से बाहर निकला और बालकनी से छलांग लगा दी, शिवा के गिरते ही मौके पर मौत हो गयी, घटना की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.
पुलिस ने की जांच
मौके पर पहुँचते ही पुलिस ने पड़ताल की ,लेकिन अब तक आत्महत्या का कारण सामने नही आया है जानकारी के मुताबिक घटना थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 14 एवेन्यू की है, मृतक की पहचान शिवा शर्मा के रूप में हुई। वह ग्रेटर नोएडा के हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रहा था.
डॉक्टर ने बताई मौत की वजह
परिजनों द्वारा बताया गया की , शिवा 2015 बैच का स्टूडेंट था दिल्ली के कॉलेज से उसने एमबीबीएस की पढ़ाई की थी कोरोना के दौरान 2020 में उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई जिसकी वजह से वह काफी परेशान रह रहा था.
मानसिक स्थिति हुई ख़राब
और उसी की वजह से उसकी डॉक्टरी की ट्रेनिंग छूट गई थी इससे वह काफी डिप्रेशन में था पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
करवाई में जुटी पुलिस
सेंट्रल नोएडा की एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया- 21वीं मंजिल से कूद कर शिवा नाम के युवक ने आत्महत्या की है ,परिजन मौके पर मौजूद हैं, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : CG News : झूम उठे स्वास्थ मंत्री और महापौर



