CG News : अमरोहा में युवक के सीने में चाक़ू व गोली मारकर की हत्या
CG News : छत्तीसगढ़ के अमरोहा में 38 साल के युवक की हत्या कर दी गई , घटना शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के काजीजादा मुहल्ले की है | जहाँ घर से 200 मीटर दूर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया | जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी बहन के घर जा रहा था घर से कुछ दूरी पर ही 7 से 8 हमलावरों ने उसे घेरकर चाकू से वार किया और सीने में दो गोलियां भी चलायी आखिरी में मौके का फायदा उठाकर फायरिंग करते हुए भाग निकले |
जानिए पूरा विवरण
मृतक का नाम फहीम अंसारी है | उसके भाई एजाज ने बताया कि फहीम रात को बहन के घर जा रहा था घर से थोड़ी दूर पर ही पड़ोस में रहने वाले जाकिर, जाहिद, वाहिद और शाहिद ने अपने 3-4 साथियों के साथ हमला कर दिया | जानकारी के मुताबिक पहले चाकू मारे और जब भाई बचने के लिए भागा तो उसके सीने में दो गोलीयां भी चलायी | घटना को देख कर आसपास के लोगों नें तुरंत ही पुलिस और परिजनों को सुचना दी | परिजनों द्वारा उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया | वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
पड़ोसी युवक पर हत्या को लेकर शक
एजाज ने बताया की फहीम 5वें नंबर का सबसे छोटा भाई था | करीब 25 साल पहले हत्यारोपी जाकिर के परिवार से उनका विवाद हुआ था उस वक्त आरोपियों द्वारा जमकर मारपीट की गयी थी | जानकारी के मुताबिक मुकदमा भी दर्ज किया गया था तभी से जाकिर का परिवार रंजिश रखता था | जानकारी के मुताबिक ,एजाज ने बताया कि आरोपी जाकिर ने दो दिन पहले ही किसी का कान काट लिया था इसके पहले जाकिर ने बाजार में किसी युवक का सरिए से सिर फोड़ दिया था | एजाज ने बताया की फहीम की शादी 14 साल पहले शहजादी के साथ हुई थी | मामले की जांच के बाद एसपी अमित कुमार आनंद द्वारा बताया गया कि मामला पुरानी रंजिश का है ,आरोपी अब भी फरार है | जानकारी के मुताबिक पुलिस अब भी सभी की तलास में जुटी हुई है |
यह भी पढ़ें :CG News : सगाई व नया रिश्ता टूटने के शोक में युवक ने गला काटकर की आत्महत्या
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




