CG News : छत्तीसगढ़ की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती एक दर्दनाक घटना
CG News : छत्तीसगढ़ में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण एक बीमार महिला को एंबुलेंस नहीं मिली। बारिश के बीच परिजनों ने मरीज को खाट पर लादकर 7 किमी पैदल लीमगांव मुख्य सड़क तक पहुंचाया और फिर निजी वाहन से अस्पताल ले गए। ग्रामीण लंबे समय से सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं.
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरसते ग्रामीण
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बारीउमराव के आश्रित गांव जलहल में करसीला एक्का (37) नामक महिला को बुखार और मौसमी बीमारी के चलते गंभीर हालत में परिजनों को खाट पर लादकर 7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। रास्ते भर झमाझम बारिश होती रही, लेकिन स्वास्थ्य और प्रशासनिक व्यवस्था की ओर से कोई मदद नहीं मिल सकी।
108 एंबुलेंस सेवा से निराशा, मजबूरी में उठाया खाट
मरीज की बिगड़ती तबीयत को देख पति रामधन एक्का ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को कॉल किया, लेकिन काफी इंतजार के बावजूद कोई एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंची। लगातार हो रही बारिश के बीच परिजनों ने खाट पर तिरपाल ढंककर और छाता पकड़ाकर महिला को जलहल से लीमगांव मुख्य सड़क तक पैदल पहुंचाया। गांव से मुख्य मार्ग तक करीब 7 किमी की दूरी तय की गई।
सड़क नहीं, सुविधाएं नहीं – ग्रामीण बेहाल
जलहल गांव में सड़क की सुविधा न होने के कारण मरीज को गांव से बाहर लाने में भारी परेशानी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि जलहल से लीमगांव तक सड़क की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लगातार की जा रही शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन की अनदेखी बनी हुई है।
निजी वाहन से पहुंचे अस्पताल, अब हालत सामान्य
मुख्य मार्ग पर पहुंचने के बाद, परिजनों ने निजी वाहन की मदद से मरीज को पाली स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद महिला की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। हालांकि, इस पूरी घटना ने ग्रामिण स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
यह कोई पहली घटना नहीं है जब कोरबा जिले में 108 एंबुलेंस सेवा समय पर नहीं पहुंची हो। आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों से ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर बड़ा कदम
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..



