CG News : छत्तीसगढ़ के टाइगर रिजर्व कैमरे में कैद हुआ सबसे प्यारा पल
CG News : छत्तीसगढ़ के उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व से एक बेहद ही मनमोहक और दुर्लभ दृश्य सामने आया है. वन विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरे में एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ अठखेलियाँ करती हुई कैद हुई है. यह हृदयस्पर्शी वीडियो, जिसे डीएफओ वरुण जैन ने साझा किया है, इसमें शावकों को playfully अपनी माँ की पीठ पर चढ़ते और जंगल में घूमते हुए देखा जा सकता है.
शावकों का वीडियो बना चर्चा का विषय
छत्तीसगढ़ के उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व से एक बेहद ही मनमोहक और दुर्लभ तस्वीर सामने आई है. वन विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरे में एक मादा तेंदुआ अपने दो नन्हे शावकों के साथ अठखेलियाँ करती हुई दिखाई दी है. यह खूबसूरत नज़ारा उस वक्त कैद हुआ जब बरसात के मौसम में प्रकृति अपने चरम सौंदर्य पर होती है और वन्यजीवों की गतिविधियाँ भी तेज़ हो जाती हैं.
टाइगर रिजर्व में संरक्षित जैव विविधता
यह दुर्लभ वीडियो, जिसे डीएफओ वरुण जैन ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, उसमें शावकों को अपनी माँ की पीठ पर चढ़ते और जंगल में चंचलता से दौड़ते हुए साफ देखा जा सकता है. जैन ने बताया कि उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में जैव विविधता पूरी तरह से संरक्षित है. विभाग लगातार इन वन्यजीवों की निगरानी और संरक्षण पर ध्यान दे रहा है.
बरसात का मौसम और वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियाँ
डीएफओ वरुण जैन ने यह भी बताया कि बरसात में यह जंगल एक प्राकृतिक जल-संग्रहण क्षेत्र की तरह कार्य करता है, जिससे यहाँ का पारिस्थितिकी तंत्र संतुलित रहता है. उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व न केवल बाघों और तेंदुओं जैसे बड़े मांसाहारी जीवों का घर है, बल्कि यहाँ हिरण, भालू, विभिन्न प्रकार के पक्षियों और सरीसृपों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी है. बरसात के मौसम में वन्यजीवों की गतिविधियाँ काफी बढ़ जाती हैं, जिसे इस वीडियो में भी देखा जा सकता है.
सतत निगरानी और जन जागरूकता पर ज़ोर
वन विभाग लगातार इन वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी, ट्रैकिंग और संरक्षण की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहा है. विभाग का उद्देश्य केवल निगरानी ही नहीं, बल्कि आम जनता में भी वन्यजीवों के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता उत्पन्न करना है. यह मनमोहक वीडियो उसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है, जो लोगों को प्रकृति और वन्यजीवों के करीब लाएगा.
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में ‘SUGAM’ पोर्टल से एक क्लिक में मिलेगी ज़मीन से जुड़ी पूरी जानकारी
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




