CG Crime : परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में हेरा फेरी के पांच आरोपी गिरफ्तार
CG Crime : प्रदेश के दक्षिण में स्थित बस्तर दंतेवाड़ा की कुटुंब न्यायालय में सहायक ग्रेड 3 और स्टेनोग्राफर नियुक्ति के लिए आयोजित कौशल परीक्षा में उत्तर पुस्तिका के हेयर फेल के मामले में पुलिस विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है,
आपको बता दें की मामला उस वक्त सामने आया जब 14 सितंबर 2024 में आयोजित की गई कौशल परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच के दौरान कई अनियमितता पाई गई,
जांच में यह सामने आया कि सहायक ग्रेड 3 के उम्मीदवार ‘दीपक कुमार देवानंद, कुमारी प्रीति नेताम, कुमारी सावित्री आलेंद्र और स्टेनोग्राफर पद के उम्मीदवार रहे विनोद कुमार ने अपने अज्ञात साथी के साथ मिलकर उत्तर पुस्तिकाओं में अवैध रूप से कई बदलाव किए थे, और फर्जी हस्ताक्षर इन उत्तर पुस्तिका में किए गए, इन अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी को तुरंत ही निरस्त कर दिया गया है,
जाँच समिति के द्वारा इस फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच की गयी और पुरे मामले की सम्पूर्ण जांच के लिए पुलिस कोतवाली में भी शिकायत दर्ज कराई गई, पुलिस के द्वारा इस मामले में धारा 61, 318, 334, 336, 340, 338, BNS में पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया,
वहीं मामले में सभी लोगों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है, सभी आरोपियों ने अपना अपराध कुबूला है, और अब उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है,
यह भी पढ़े :CG News : छत्तीसगढ़ वालों के लिए खुशखबरी हर विभाग में निकली बम्पर भर्ती
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..