IND vs BAN : अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने संभाली भारत की कमान
IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. गुरुवार 19 सितंबर को चेन्नई के एम० ए० चिदंबरम स्टेडियम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत हुई. टॉस जीतकर बांग्लादेश ने भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सस्ते में विकेट गवाने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम 100 रनों को भी नहीं छू पाएगी.
लेकिन यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने भारत की डूबती भारतीय बल्लेबाजी को सहारा दिया इसके बाद रवींद्र जडेजा की शानदार अर्धशतक और रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी ने भारतीय टीम का स्कोर पहले दिन की समाप्ति तक 339 तक पहुंचा दिया.
भारत की पहली पारी में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 6 रन, ऋषभ पंत ने 39 रन, केएल राहुल ने 16 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 102 रन तो वही रविंद्र जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल कपल ला एक बार फिर खामोश रहा और वो बिना खाता खोले ही वापसलौट गए.
बात करें बांग्लादेशी गेंदबाजी की तो बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 4 विकेट तो वहीं नाहिद राणा और मेहदी हसन एक-एक विकेट लिए. आज मैच का पहला दिन था अभी 4 दिन और बाकी है.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.