MP News : मध्य प्रदेश में डूबने से 12 लोगों की मौत
MP News : मध्य प्रदेश से काफी शोकनीय खबर सामने आ रही है जहां बीते 48 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर डूबने से 12 लोगों की मौत हो गई है. इस खबर को सुन पूरा प्रदेश शोक में है. दरअसल मध्य प्रदेश के विदिशा, सीहोर, मंदसौर, जबलपुर और खंडवा जिले में अलग-अलग डूबने की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृत हुए 12 लोगों सूची में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) का एक जवान और एक चिकित्सक का नाम भी शामिल है.
बता दे सीहोर में दिगंबर झरने पर पिकनिक बनाने गए एक चिकित्सक की झरने में डूबने से मौत हो गई वही विदिशा जिले में बेतवा नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. खंडवा जिले में भी दो लड़कियां नदी में डूब गईं वहीं सोमवार की सुबह एक महिला और उसकी बेटी दोनों नदी में डूब गई. मंदसौर में एक युवक पुलिया से नदी में गिरकर लापता हो गया.
बात करें जबलपुर की तो जबलपुर में रविवार को जबलपुर में भी दो लड़के नदी में डूब गए. मंदसौर की घटना को छोड़ सभी घटनाएं रविवार को हुई है जिनमें कुछ शव आज सुबह निकाले गए. इन खबरों के बाद से ही प्रदेश में भय का माहौल है, लोगों के अंदर पानी को लेकर डर बढ़ता जा रहा है.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.