CG Festival : तीजा पोरा तिहार पर CM साय का महिलाओं को उपहार
CG Festival : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में पोरा तिहार की धूम दिखाई दे रही है, जहां प्रदेश की महिलाएं अपने मुख्यमंत्री विष्णु देव के साथ तीजा पोरा तिहार मना रही है,
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय के सॉन्ग भगवान शिव और नंदी राज की विधि विधान से पूजा अर्चना की, और पूरे प्रदेश में सुख समृद्धि और खुशहाली यूं ही बनी रहे इसकी भी कामना की,
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी इस पूजा अर्चना में उपस्थिति रही,
तो वहीं दूसरी तरफ पूरा प्रदेश तीजा तिहार के अवसर पर खुशियों संग त्यौहार मना रहा है, और मुख्यमंत्री निवास में भी काफी धूमधाम से यह त्यौहार मनाया जा रहा है,
मुख्यमंत्री विष्णु देव ने इस त्यौहार की सभी को बधाई दी, मुख्यमंत्री ने कहा कि पोरा तिहार किसानों का खेती और किसानों से जुड़ा एक सबसे बड़ा त्यौहार है,
हमारे जीवन में खेती किसानी और पशुधन का काफी महत्व है, इस दिन घरों में उत्साह से बैल और जाता-पोरा की पूजा अर्चना की जाती, और अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होने के लिए भी प्रार्थना करते हैं,
सीएम हाउस में बहनों के लिए व्यंजन
तीजा पोरा तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में आई सभी बहनों के लिए विशेष रूप से प्रदेश का व्यंजन तैयार करवाया गया है, यहां माता बहनों के करू भात के लिए प्रारंभिक भोकन काभी इंतजाम किया गया है.
यह भी पढ़े : Youtuber Death: यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की दुर्घटना में हुई मौत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..