Youtuber Death: यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की दुर्घटना में हुई मौत
Youtuber Death: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के यूट्यूबर मोहनीश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, आपको बता दे की यूट्यूबर मोहनीश कर्ष एक तेज बाइकर के नाम से लोगों में अपनी पहचान रखते थे,
और तेज रफ्तार ने ही उनको मौत के मुंह तक पहुंचा, यूट्यूबर मोहनीश कर्ष अपने साथियों के साथ अपनी स्पोर्ट बाइक पर सवार होकर यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने निकले थे,
बाइक की रफ्तार अपने पूरे शबाब में थी, तभी दर्री थाना अंतर्गत बरहमपुर नहर बाईपास मध्य के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकड़ाई, गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा तेज थी,
और इसी कारण पेड़ से टक्कर काफी भयानक थी, इस टक्कर में बाइक के पर खच्चे उड़ गए, मोहनीश कर्ष ने हेलमेट लगाया था बावजूद उसके मोहनीश कर्ष की मौके परी मौत हो गई,
उनके साथ उनकी बाइक पर एक और युवक सवार था जो की घायल हुआ है, और उस युवक को अभी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, मृतक मोहनीश कर्ष के पिता कुसमुंडा के एक स्कूल में शिक्षक पद पर पदस्थ हैं,
वह एनटीपीसी कॉलोनी जमनिपाली के रहने वाले हैं, पूरी घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद दर्री पुलिस मौके पर पहुंची,
इकलौता सहारा था मोहनिस
मोहनीश कर्ष अपने मां-बाप का इकलौता लड़का था मोहनीश कर्ष की एक बहन भी है, भाई की इस दुर्घटना में मृत्यु के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है, दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा,
प्रत्येक इतवार को जाते थे वीडियो बनाने
यूट्यूबर मोहनीश कर्ष हर रविवार को अपने दोस्तों के साथ अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने जाया करते थे, कल भी वह यूट्यूब की वीडियो बनाने के लिए ही घर से निकले थे, मगर किसे पता था कि यह सफर उनका अंतिम सफर होगा.
यह भी पढ़े : CG News : महिला को खाट पर बिठाकर उफनती नदी पार कराया

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..