CG Fraud : पति पत्नी के विवाद में तांत्रिक की एंट्री 18 लाख की डकैती
CG Fraud : छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुढ़ियारी इलाके में डकैती की खबर काफी तेजी से फैल गई थी, इसमें 18 लाख रुपए की डकैती की गयी थी, इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस टीम जांच में छूट गई, और आखिरकार पुलिस की जांच में सोमवार शाम को डकैती की बात झूठी निकली,
रायपुर के आदर्श विहार इलाके में एक जमीन कारोबारी के घर पर डकैती की कहानी की झूठी साजिश रची गई थी, जिसे पति पत्नी के आपसी विवाद और एक तांत्रिक की चालाकी से सफलतापूर्वक किया था,
तांत्रिक ने रची झूठी कहानी
CSP उरला मणि शंकर चंद्रा के द्वारा बताया गया कि सुबह गुढ़ियारी से फोन आया था, कि एक कारोबारी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है, जब मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो महिला से पूछताछ की गई और पूरी कहानी सामने आ गई, मामला तब शुरू हुआ जब पति पत्नी के बीच किसी बात बात को लेकर विवाद हुआ इस विवाद का फायदा उठाते हुए तांत्रिक के द्वारा एक अनुष्ठान के जरिए पति को डराया गया, कि अगर उसने तांत्रिक की बात नहीं मानी तो उसके परिवार को काफी खतरनाक परिणाम का सामना करना पड़ेगा,
उसने पत्नी को यह विश्वास दिलाया कि यदि वह अपने घर के सरे रुपए और जेवर नहीं निकलती है तो उसके परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ेगा, इस तरह से डराने के बाद पत्नी के द्वारा घर में जो जेवर थे और जो नगदी 14 लख रुपए थी, उसे तांत्रिक के हवाले कर दिए,
डकैती की कहानी
तांत्रिक द्वारा रुपए और जेवर जब अपने कब्जे ले लिया, तब उसके बाद पति और पत्नी को तांत्रिक ने यह बताया कि एक नकली डकैती की कहानी रचो, और फिर उन्होंने पुलिस को डकैती की झूठी कहानी सुनाई कि उनके घर पर डकैती हुई है और सारे कीमती सामान चोर चुरा ले गए,
तांत्रिक गिरफ्तार
पूरे मामले में तांत्रिक के द्वारा जो झूठी कहानी रची गई थी, उस तांत्रिक विजय पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसके पास से नगदी 14 लाख रुपए भी जप्त कर लिए गए हैं, पुलिस ने बताया है कि आरोपी तांत्रिक ने मिली रकम से दो नए स्कूटर खरीदे थे, थाना प्रभारी के के कुशवाहा के द्वारा बताया गया कि दोनों स्कूटर को भी जप्त कर लिया गया हैं, पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ अवैध वसूली की धाराओं में तहत अपराध दर्ज किया है.
यह भी पढ़े : CG News : नक्सलवाद के विरुद्ध अधिकारियों की बैठक लेंगे गृहमंत्री
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..