Bihar :युद्ध में रूस की मदद करेगा बिहार का हाजीपुर जानिए कैसे?
Bihar : बिहार अपनी राजनैतिक गतिविधियों के कारण अक्सर चर्चाओं में बना रहता है, लेकिन इस बार चर्चा का कारण थोड़ा अलग है. इस बार चर्चा का विषय बिहार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कर गया है. दरअसल रूसी सैनिक बिहार के हाजीपुर में बने जूते पहनकर मार्च कर रहे हैं.
कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो रूसी सेना के लिए सेफ्टी शू और यूके इटली, फ्रांस, स्पेन समेत अन्य कई देशों के मार्केट को टारगेट करके जूते बनाती है. वह बिहार के हाजीपुर में स्थित है. ऐसे में रूसी सैनिकों के पैरों में हाजीपुर के जूते देख लोग हाजीपुर और बिहार की जमकर तारीफ कर रहें है.
बता दे हाजीपुर लोकसभा सीट केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की संसदीय सीट है. इसलिए उन्होंने कम्पनी की तारीफ करते हुए X पर लिखा की “अब रूस में भी चमकेगा हाजीपुर”.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.