Delhi CM :दिल्ली के मुख्यमंत्री की जमानत याचिका पर अदालत का फैसला सुरक्षित
Delhi CM : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले पर अब अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी. केजरीवाल ने कोर्ट में सीबीआई की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
बुधवार को केजरीवाल के वकील मनु सिंघवी ने उनके पक्ष पर अपनी दलील रखी और उनकी जमानत की मांग की. बता दे सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शराब घोटाले मामले में जमानत दे दी है. 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी थी लेकिन सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल से उनकी रिहाई नहीं हो पाई. केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.

Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.