CG News: पैसे लेकर काम करने का आरोप नायब तहसीलदार के साथ मारपीट
CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के झलक स्थित राजस्व कार्यालय में नायब तहसीलदार के साथ मारपीट का मामला सामने आ रहा है, जहां उनसे उन्ही के राजस्व कार्यालय में मारपीट की घटना घटित हुई है जिसकी सूचना पटेवा थाने में दी गई है, जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है
पुलिस के अनुसार जिले के झलक में स्थित तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार युवराज साहू के साथ उनही के राजस्व न्यायालय में मारपीट की गयी है नायब तहसीलदार साहू और कुलप्रीत सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, और बातचीत के दौरान कुलप्रीत सिंह ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया, घटना से आक्रोशित राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई,
घटना के बाद रायपुर संभाग के बहुत से जिले के पटवारी आर आई नायब तहसीलदार और तहसीलदार पटेवा थाना पहुंचे जहां पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज करई, जिस पर पटेवा थाना में आरोपी कुलप्रीत के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया
वीडियो वायरल हुआ
इधर मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें आप कुलप्रीत द्वारा नायक तहसीलदार पर उन्हें 420 की बात कहने पर नाराज हो रहा है, और नायब तहसीलदार को पैसे लेकर काम करने का आरोप भी लगता दिख रहा है, हलाकि की इस विडियो की पुष्टि हम नही करते है,
ठोस वजह सामने नहीं आई
कुलप्रीत क्यों नायक तहसीलदार को गाली गलौच दे रहा था, क्यों उसके साथ मारपीट पर उतर आया, नायब तहसीलदार ने आखिर ऐसा क्या कर दिया जिस वजह से कुलप्रीत हातपाई पर उतर आये, इसकी कोई ठोस वजह अभी सामने नही आई है,
यह भी पढ़े – CG News: असली समझ कर नकली सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया