CG Accident: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, सड़क पर बिखरे 333 सिलेंडर
CG Accident: बिलासपुर के सोमानी खपरी बंजारी तिलता गैस गोदाम से 333 नग सिलेंडर कोबरा की ओर जा रहा था तभी ब्रिज से उतरने के दौरान वह पलट गया, दुर्घटना की सूचना मिलने पर यातायात के जवान मौके पर पहुचे और चालक को बाहर निकला गया, इसके बाद आवागमन को बहाल कर दिया गया इस कारण वहां जाम की स्थिति निर्मित नहीं हो पाई,
पुलिस के अनुसार तीफरा फ्लाईओवर से उतरने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया और ट्रक में लोड सिलेंडर सड़क पर फैल गया, घटना सुबह लगभग 7:00 बजे की बताई जा रही है
दुर्घटना में ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर दुर्गेश कुमार उम्र 34 वर्ष पता भिलाई, को सुरक्षित सिविल लाइन पुलिस की सहायता से निकला गया, पूछताछ में दुर्गेश ने बताया कि ब्रिज को पार करने के दौरान अचानक से उसे झपकी आ गई और उसने ट्रक पर से अपना नियंत्रण को दिया, जिस कारण ट्रक सामने लगे डिवाइडर पर भिड़ गया डिवाइडर से टकराने करने पर ट्रक मौके पर पलट गया, और लोड सिलेंडर जमीन पर गिर गए
डिवाइडर बना दुर्घटना का कारण
रायपुर की ओर से त्तिफरा ब्रिज से राजीव गांधी चौक की ओर जाने वाले ट्रक का जीपी वर्मा महाविद्यालय के ब्रिज से लगे हुए डिवाइडर से टक्कर हो गई, अक्सर तेज बारिश के दौरान यह डिवाइडर नजर नहीं आता, अधिकतर चालक यह नहीं समझ पाते कि यहां पर कोई डिवाइडर भी है पास आने पर पता चलता है कि वहां एक डिवाइडर लगा हुआ है और चालक हड़बड़ाहट में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, पूर्व में भी यहां पर कार और गाड़ियां पलट चुकी है इस दुर्घटना में किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ है, चालक के ऊपर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने की धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है