यूपी उपचुनाव: उत्तरप्रदेश की 10 विधानसभा सीटो में होगे उपचुनाव कौन मारेगा बाजी,
यूपी उपचुनाव: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तरप्रदेश में अब 10 सीटो में विधानसभा उपचुनाव होने है क्योकि इन सीटो में जो विधायक थे वो अब सांसद बन चुके है जिस कारण से अब इन सीटो में उपचुनाव होंगे
लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी का उत्तरप्रदेश में प्रदर्शन ख़राब था और अब यदि इन सीटो में बीजेपी का प्रदर्शन सही नही हुआ तो बूथ लेवल से लेकर cm तक को काफी दिक्कत हो सकती है सभी सीटो में कड़ी प्रतीस्पर्धा देखने को मिलेगी उत्तरप्रदेश सरकार पर सीटो को बदने के लिए काफी दबाव है
चुनाव आयोग के द्वारा अभी कोई भी तरीक तय नही की गयी है हलाकि सपा और कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है की उपचुनाव में INDIA ब्लोक एक साथ चुनाव लड़ेगी तो वही सूबे की सरकार वाली पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेजी से शुरु कर दी है
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित 9 विधानसभा सीटो में उपचुनाव होने है जबकि सिसमाऊ सीट के विधयक इरफान सोलंकी को अपराधिक मामले में सजा सुनाई गयी और वह विधायक आयोग्य घुसित हो गया है |
वैसे तो भाजपा के पास बहुमत के लिया विधयाको की कोई कमी नही है विपक्षी दल INDIA यदि बाजी मर लेती है तो भी बीजेपी को कोई खास दिक्कत नही होगी
हलाकि इन सीटो के नतीजे से दोनों ही दलों के मनोबल पर असर देखने को मिलेगा क्योंकि बीजेपी को कोई भी नुकसान सपा और कांग्रेस को और भी अधिक मजबूत बनने में काफी मदद करेगा और इससे सभी कार्यकर्ताओ के भीतर भी मनोबल बढेगा, क्योनी सपा और कांग्रेस का कहना है की हम जीत का सिलसिला बरक़रार रखेगे