Sachin Dhas: सचिन तेंदुलकर का नाम तो क्रिकेट जगत में सभी जानते हैं, लेकिन फिलहाल एक और सचिन हैं जिनके नाम की चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है। यह खिलाड़ी हैं सचिन धास (Sachin Dhas), जो वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं और अपनी दमदार बल्लेबाजी को लेकर बहुत चर्चा में हैं। सचिन धास ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 96 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
बल्लेबाज सचिन (Sachin Dhas) ने कप्तान उदय सहारन के साथ मिलकर उस समय भारत की पारी संभाली जब टीम ने सिर्फ 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। सचिन इस टूर्नामेंट में पहले भी अच्छी बल्लेबाजी से नाम कमा चुके हैं लेकिन सेमीफाइनल की पारी खेलने के बाद उन्होंने काफ़ी शोहरत हासिल किया।
जानिए कौन हैं सचिन धास
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके के एक एथलीट परिवार से आने वाले सचिन का जन्म 2005 में हुआ था। उनके पिता ने सचिन तेंदुलकर से प्रेरित होकर ही अपने बच्चें का नाम सचिन रखा। सचिन धास (Sachin Dhas) को शुरू से ही क्रिकेट में काफी रुचि थी। उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर भी कई क्रिकेट मैच खेले और जीते हैं। पुणे में आयोजित अंदर-19 टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन छक्के मार कर सबको हैरान करने वाले सचिन धास पहली बार सुर्खियों में आए थे। सचिन के पिता शुरू से ही उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में देखना चाहते थें जो अब साकार होता दिख रहा है।
1 thought on “Sachin Dhas: टीम इंडिया का नया स्टार क्रिकेटर, जिसे वर्ल्ड कप फाइनल में किया गया शामिल”
काफ़ी अच्छी जानकारी ।