UPPCS: यूपीपीसीएस ने राज्य अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें कुल 251 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) द्वारा जारी परिणाम में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता (Siddharth Gupta UPPCS Toppe) पीसीएस 2023 के टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडे और तीसरे स्थान पर हरदोई जिले के सात्विक श्रीवास्तव को चुना गया है. चौथे स्थान पर शिव प्रताप और पांचवें स्थान पर बहराइच जिले के मनोज कुमार गुप्ता का चयन किया गया।

22 दिसंबर को आया था मेन्स का रिजल्ट
22 दिसंबर को, यूपीपीसीएस (UPPCS) ने मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें कुल 451 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में साक्षात्कार के लिए चुना गया था। इस साल 8 जनवरी और 12 जनवरी को इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। उत्तर प्रदेश और कुछ बिहार के अभ्यर्थियों सहित 68 जिलों के अभ्यर्थी कल सफल हुए। प्रथम से 20वें स्थान तक के विद्यार्थियों में 13 पुरुष और 7 महिलाएँ हैं। यूपी पीसीएस (UPPCS) परीक्षा में 33.46 फीसदी महिलाएं सफल हुई हैं। कुल 251 सफल उम्मीदवारों में से 167 पुरुष और 84 महिलाएं हैं।
8 महीने में पूरी हुई कुल परीक्षा
आपको बता दें कि यूपीपीसीएस (UPPCS) की प्रारंभिक परीक्षा 14 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी और अंतिम साक्षात्कार 22 जनवरी को पूरा हुआ था और परिणाम 23 जनवरी को घोषित किए गए थे। यानी कुल मिलाकर परीक्षा महज 8 महीने में ही पूरी हो गई है।



