न्यूज डेस्क: योगगुरु बाबा रामदेव एक बार फिर विवादों में घिर गये गए हैं। दरअसल ये विवाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद फैला है। वीडियो में बाबा रामदेव (BaBa Ramdev) कह रहे हैं कि “मेरा मूल गोत्र ब्रह्मगोत्र है और मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं। लोग कहते हैं कि बाबा जी आप तो obc हो तो इस पर बाबा कहते हैं – obc वाले ऐसी-तैसी करवाओ। मैंने चारों वेद पढ़े हैं इसलिए मैं हूं अग्निहोत्री ब्राह्मण, मैं हूं वेदी, द्विवेदी, त्रिवेदी, चतुर्वेदी ब्राह्मण। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
इस सब के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा और यूजर्स सोशल मीडिया पर हैशटैग #बाबा_रामदेव_माफी_मांगो ,#boycott_patanjali ट्रेंड करवाते रहे।
इससे पहले भी अपनी जाति और बयानों की वजह से विवादों की में रहें हैं बाबा रामदेव
अपनी जाति को लेकर एक बार कहा था मैं क्षत्रिय हूं। दरअसल, उनके एक बयान के बाद उन पर ये आरोप लगे थे कि उन्होंने क्षत्रिय और राजपूतों का अपमान किया है इस पर बाबा रामदेव ने सफाई दी और कहा कि वो भी क्षत्रिय हैं तो वो कैसे राजपूतों का अपमान कैसे कर सकते हैं।
इसके अलावा एक बार उन्होंने मंच से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि – “महिलाऐं साड़ी पहन लें तभी भी अच्छी लगती हैं और बिना साड़ी पहने भी अच्छी लगती हैं।”
Allopathy को बताया था दिवालिया medical science
कोरोना के समय बाबा रामदेव ने ayurveda vs allopathy में बेहतर कौन ? इसको लेकर एलोपैथी को खराब और आयुर्वेद को बेहतर बताया था जिसको लेकर देशभर में बाबा रामदेव का विरोध होने लगा था और देश के तमाम doctor’s रामदेव की गिरफ्तारी को लेकर एकमत हो गए थे।