CG News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दी जानकारी, किसानों को 25,000 करोड़ का लाभ, डेयरी और बीज में बड़ा निवेश
CG News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि, कृषक उन्नति योजना के तहत पिछले दो वर्षों में प्रदेश के 25 लाख किसानों को कुल 25,265 करोड़ रुपए का लाभ दिया गया है, उनका कहना है कि, सरकार का मुख्य फोकस अब किसान, बीज, सिंचाई, आधुनिक कृषि तकनीक और डेयरी व्यवसाय को मजबूत करना है.
बोनस और फसल बीमा का लाभ
रामविचार नेताम ने बताया कि, राज्य सरकार ने पहली बार गन्ना किसानों को बड़े स्तर पर बोनस दिया, 33 हजार किसानों से 17.25 लाख मीट्रिक टन गन्ना खरीदा गया और 92.57 करोड़ रुपए का बोनस दिया गया, इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 4.89 लाख किसानों को 854 करोड़ रुपए का मुआवजा मिला.
बीज उत्पादन और कृषि आत्मनिर्भरता में वृद्धि
बीज उत्पादन के क्षेत्र में राज्य ने बड़ी छलांग लगाई, खरीफ 2025 में 21,478 हेक्टेयर में बीज उत्पादन हुआ, जो 2023 से 85% अधिक है, खरीफ 2024 में 4.09 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज तैयार हुआ और 4.73 लाख क्विंटल बीज किसानों को वितरित किया गया.
सिंचाई और यंत्रीकरण पर निवेश
दो वर्षों में 29,482 हेक्टेयर में ड्रिप–स्प्रिंकलर प्रणाली लगाई गई, 35,000 किसानों को सूक्ष्म सिंचाई और 4,359 किसानों को ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, पावर टिलर पर 116 करोड़ रुपए से अधिक की सब्सिडी दी गई.
ऑयल पाम और ग्रीनहाउस खेती में वृद्धि
ऑयल पाम का रकबा 176 हेक्टेयर से बढ़कर 3,159 हेक्टेयर हो गया, ग्रीनहाउस और शेडनेट हाउस में 400–500% की वृद्धि हुई, पैक हाउस, कोल्ड स्टोरेज और ड्रिप सिंचाई ने सब्जी, फल और फूलों की खेती को व्यवसायिक बनाया.
पशुपालन और मत्स्य पालन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
• दूध उत्पादन: 1,955 हजार टन → 2,162 हजार टन
• अंडा उत्पादन: 22,101 लाख → 24,819 लाख
• मांस उत्पादन: 54.5 हजार टन → 64.3 हजार टन
• मत्स्य उत्पादन: 6.54 लाख टन → 8.73 लाख टन
प्रदेश में 163 मोबाइल वेटनरी यूनिट गांव-गांव जाकर इलाज कर रही हैं.
रोजगार और आजीविका के अवसर
• डेयरी समितियां: 488 नई
• मछली केज कल्चर: 2,577
• SHG आधारित आजीविका: 2,054 समूह
• ऑयल पाम + अंतरफसल: 1,042 हेक्टेयर
कृषि विश्वविद्यालयों ने भी तकनीक और बीज विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.




