CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में ‘विजन 2047’ पर विशेष चर्चा, सीएम साय का बड़ा बयान
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ‘विजन 2047’ को लेकर सदन में विशेष चर्चा हुई, इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सदन को संबोधित करते हुए नवीन विधानसभा भवन में कार्य प्रारंभ होने पर सभी विधायकों को शुभकामनाएं दी.
जशपुर हाल का निर्माण
सीएम साय ने कहा कि, आज से 25 वर्ष पहले इसी दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र आयोजित किया गया था, जिसकी पहली बैठक जशपुर हाल में हुई थी, उन्होंने बताया कि, इस हाल का निर्माण स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने अपनी सांसद निधि से कराया था और जशपुर से उनका जुड़ाव होने के कारण यह उनके लिए गर्व का विषय है.
सीएम साय ने जताया पीएम मोदी का आभार
सीएम साय ने नवीन विधानसभा भवन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि, ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ को लेकर सरकार ने गंभीरता से कार्य किया है, वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया, जिसकी प्रक्रिया सरकार बनते ही शुरू कर दी गई थी.

भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था: CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और उसी दिशा में छत्तीसगढ़ भी आगे बढ़ रहा है, विजन 2047 दस्तावेज को तैयार करने में सभी वर्गों से संवाद किया गया है, इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित कुल 13 प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया है.
पहली बैठक में 18 लाख आवासों को मंजूरी
सीएम साय ने कहा कि, एक समय छत्तीसगढ़ में भूख से मौत जैसी स्थितियां थीं, लेकिन आज राज्य ने विकास की लंबी यात्रा तय की है, उन्होंने दावा किया कि, वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पहले किए गए वादों को पूरा किया है, पहली ही कैबिनेट बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को मंजूरी दी गई और किसानों से किए गए वादों को भी अमल में लाया गया है.



