CG News: CM साय ने की 10 हजार आजीविका डबरी की शुरुआत, ग्रामीण विकास को मिलेगी नई रफ्तार
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को राज्य में ‘आवास के साथ आजीविका’ की अवधारणा को मजबूती देते हुए 10 हजार आजीविका डबरी निर्माण कार्यों की शुरुआत की, यह पहल साय कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) को मंजूरी देने के फैसले के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर की गई, इस मौके पर योजना की उपलब्धियों, नवाचारों और प्रगति पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया गया.
स्वीकृति पत्र प्रदान किए
कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने कवर्धा जिले के जनमन आवास योजना के हितग्राहियों, नारायणपुर के आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को आजीविका डबरी के स्वीकृति पत्र प्रदान किए, कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारीक सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
मई तक पूरा करने का लक्ष्य
राज्य सरकार के ‘मोर गांव–मोर पानी’ अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों की निजी भूमि पर 10 हजार आजीविका डबरियों का निर्माण किया जाएगा, इन कार्यों को मई 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, डबरियों से जल संरक्षण और सिंचाई सुविधा के साथ मत्स्य पालन, बत्तख पालन, वृक्षारोपण और सिंघाड़ा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि होगी.
अब तक 8 लाख आवासों का निर्माण
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत छत्तीसगढ़ में वर्ष 2026 तक 26.27 लाख आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, अब तक 24.37 लाख आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 17.14 लाख आवास पूरे हो चुके हैं, बीते दो वर्षों में 8 लाख आवासों का निर्माण कर छत्तीसगढ़ ने इस योजना में नया कीर्तिमान स्थापित किया है.




