CG News: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 को मिली बड़ी मंजूरी, 25 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन
CG News: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत केंद्र सरकार ने देशभर में 25 लाख अतिरिक्त निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत किए हैं, रायपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य स्तरीय समन्वयक तेल उद्योग, छत्तीसगढ़ नितिन चौहान ने बताया कि, इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को दिया जाएगा.
महिलाओं को मिलेगा बड़ा लाभ
नितिन चौहान ने बताया कि, उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 2 लाख से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे, यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाओं के लिए सुरक्षित और किफायती ईंधन उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, उज्ज्वला योजना 3.0 से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिलेगी, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा.

अब तक 10.33 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी
सरकार के अनुसार, अब तक देशभर में 10.33 करोड़ से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिल चुका है, नए चरण के तहत इस संख्या में और इजाफा होगा, उज्ज्वला योजना 3.0 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह सरल रखी गई है, इच्छुक लाभार्थी अपने नजदीकी एलपीजी गैस एजेंसी से उज्ज्वला केवाईसी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ गैस एजेंसी में जमा करना होगा.
आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे
योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, पते का प्रमाण (राशन कार्ड या बिजली बिल), बैंक खाता विवरण और परिवार के सदस्यों के नाम वाला राशन कार्ड अनिवार्य है,उज्ज्वला योजना का लाभ वही महिलाएं ले सकती हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो, जिनका परिवार गरीबी रेखा से नीचे या सरकार द्वारा निर्धारित श्रेणी में आता हो और जिनके घर में पहले से किसी सदस्य के नाम पर एलपीजी कनेक्शन न हो.




