CG News: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष पूरे, 21 हजार से अधिक श्रमिकों को सीधे 20.20 करोड़ रुपये का लाभ
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्रम विभाग ने राज्य के निर्माण श्रमिकों और उनके आश्रितों को बड़ी राहत दी है, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 13 श्रमिक कल्याण योजनाओं के तहत 21,209 पात्र हितग्राहियों को 20 करोड़ 19 लाख 98 हजार 515 रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई.
पारदर्शी डीबीटी व्यवस्था से सहायता
यह राशि रायपुर स्थित नवा अटल नगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह, विभागीय सचिव हिमशिखर गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, इस पहल का उद्देश्य श्रमिकों को पारदर्शी, शीघ्र और भरोसेमंद वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है.

13 योजनाओं से सीधे खातों में पहुंची सहायता राशि
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल की 13 कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत यह सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी गई, इनमें दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना, मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं, महिला श्रमिकों को स्वरोजगार, मातृत्व सुरक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण का अवसर मिला है, वहीं, शिक्षा और खेल प्रोत्साहन योजनाओं से श्रमिक परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ने का मंच मिला है, जिससे उनका भविष्य और अधिक सुरक्षित और उज्ज्वल हो सके.
श्रमिक कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना, सायकल सहायता योजना और सुरक्षा उपकरण सहायता योजना के माध्यम से श्रमिकों की कार्यक्षमता और कार्यस्थल तक आवागमन की सुविधा बेहतर हुई है, इससे न केवल रोजगार में सुविधा मिली है, बल्कि आय के अवसर भी बढ़े हैं, छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल श्रमिक वर्ग के प्रति उसकी संवेदनशीलता, सामाजिक सुरक्षा और समावेशी विकास के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, सरकार का उद्देश्य है कि, राज्य का हर श्रमिक सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के साथ जीवन यापन कर सके.




